सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- नानपुर। प्लस 2 माध्यमिक विद्यालय कोइली बालक में मशाल 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार,उपमुखिया रामयश महतो,वार्ड सदस्य राम प्रवेश सहनी और प्रधानाध्यापक डॉ सुधीर कुमार झा ने दीप जला कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि हो इसके लिए सभी विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम प्रारंभ की गई है।इसमें विद्यालय के चालीस से अधिक छात्र और छात्राएं शामिल हुए।शिक्षक अनिकेत कुमार साह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र को बीआरसी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होना होगा। अंतिम में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...