पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद थाना परिसर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया गया। स्कूलों से आए नन्हें-मुन्ने बच्चों ने थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक प्रस्तुत किया। थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने भी बच्चों को उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस क्रम में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वे न केवल समाज की सुरक्षा में लगे हैं, बल्कि बच्चों को एक सुरक्षित और सहयोगी माहौल देने के लिए भी संकल्पित हैं। पलामू पुलिस ऐसे आयोजनों को समाज और पुलिस के बीच भरोसे और स्नेह की डोर मजबूत करने का सशक्त माध्यम मानती है। थाना परिसर में रक्षाबंधन जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जनता का पुलिस से जुड़ाव और अधिक मजबूत हो रहा है।

हिंदी ...