लोहरदगा, फरवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के उत्क्रमित बेसिक स्कूल सेन्हा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपनी वैज्ञानिक सोच को ऊंचाई तक ले जाएं। स्कूली बच्चों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं गृह विज्ञान से संबंधित तरह-तरह के वर्किंग एवं नॉन वर्किंग माडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कागज प्रबंधन, वास्तविक संख्या, चंद्रयान-3,पेरिस्कोप, स्मोक फिल्टर, भोजन एवं जल संरक्षण आदि पर माडल प्रदर्शित किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हर्ष उरांव, हंसराज, शिवानी, निशा, सदफ, निकिता, सबा, जीतू, जयवंत, आयुष आदि उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत ...