पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों ने उत्साह और एकाग्रता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना और उसमें व्यक्त विचारों से प्रेरणा प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से समाज, राष्ट्र और युवाओं की भूमिका पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के बीच संवाद स्थापित कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान करने योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उ...