बेगुसराय, मई 17 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सुरक्षित शनिवार को विभिन्न प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आपदा से बचाव की जानकारी बच्चों को दी जाती है। शनिवार को मध्य विद्यालय नावकोठी, पहसारा वभनगामा, कन्या पहसारा, राधा देवी कन्या नावकोठी, छतौना, रजाकपुर, समसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर, चकमुजफ्फर, सैदपुर विष्णुपुर, डफरपुर पूर्वी, डफरपुर पश्चिमी, एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी, बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा वभनगामा, सिया लषण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समसा, अकहा ररिऔना आदि में फोकल शिक्षक रामबहादुर यादव, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार, अवनेश पाण्डेय, माधव, संजीत कुमार ने बच्चों को चक्रवाती तूफान व आंधी से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कम वायुमंडलीय दबाव के चारों ओर घूमने वाली गर्म हवा की...