कानपुर, दिसम्बर 25 -- स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लूटी वाहवाही -संगम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया नववर्ष कार्यक्रम फोटो-25एकेबी 27 परिचय-विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते बच्चे। कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर क्षेत्र के तिवारीपुरवा में संचालित संगम इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति, सामाजिक संदेश और मनोरंजन से भरपूर नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुति देख उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने तालियां बजाकर खूब सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नजमा ...