औरैया, अक्टूबर 13 -- औरैया, संवाददाता। भारत सरकार की ओर से आयोजित विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का लाइव प्रसारण सोमवार को जिले के सभी विकासखंडों में उत्साह के साथ देखा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भाग लिया। सदर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय जमालीपुर में नोडल शिक्षक संकुल पंहर और प्रधानाध्यापक रवींद्र नाथ राजपूत के नेतृत्व में बच्चों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान सहायक अध्यापक अनुराग यादव, विकास शर्मा, नुसरत अली और मतीउल्ला खान ने छात्रों को बिल्डथॉन से जुड़ी जानकारियां दीं और उन्हें नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा पीढ़ी क...