मुरादाबाद, फरवरी 22 -- नगर के मोहल्ला बाजार स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बीच स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। शनिवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदना में माहेनूर, साक्षी,मोनिशा, रुकमणी, अदीबा, राधा व इल्मा ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा स्वागत गीत में इरम फात्मा, आरती, आफिया, नुसरत, कशिश, भावना, साबिया, आरुषि आदि ने प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने वृद्ध आश्रम नाटक, उस्तादे मोहतरम कव्वाली, सेव वाटर नाटक, राधा कृष्ण का नृत्य, आलू चाट डांस के अलावा सेव ट्री ड्रामा,मुकाबला गीत, रियलिटी आफ एजुकेशन, सिस्टम ड्रामा मोबाइल के साइड इफेक्ट, देश भक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालो आदि के प्रस्तुति की। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली ब...