बगहा, नवम्बर 7 -- बेतिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वीप कोषांग की ओर से शुक्रवार को महाराजा स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की गयी। इस अवसर पर हज़ारों स्कूली बच्चों के द्वारा अभिनय, झांकी, रंगोली, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया। जिले के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और कैंपस एम्बेसडर ने मिलकर लगभग 3000 की संख्या में मानव शृंखला का प्रदर्शन किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और राज्य निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर तथा ज़िला स्वीप नोडल पदाधिकारी नगमा तबस्सुम ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं तिरंगा गुब्बारा को आसमान में छोड़कर कि...