शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- तिलहर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक संसाधन जैतीपुर की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने तिलहर चीनी मिल पहुंचकर चीनी बनने की प्रक्रिया को जाना। बड़ी-बड़ी मशीनें देखकर बच्चे अचंभित और रोमांचित हुए। बेहटा मुरादपुर परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा के साथ 50 बच्चे चीनी मिल में पहुंचे। सबसे पहले चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने बच्चों से परिचय लिया और उन्हें अपने साथ लेकर बच्चों को चीनी मिल का भ्रमण कराया। चीफ इंजीनियर ने शुरुआती दौर में गन्ना पेराई से लेकर चीनी बनने की प्रक्रिया को बारी बारी से बच्चों को बताया और दिखाया। चीनी बनते देख बच्चे अचंभित हुए और उन्होंने गरमा गरम चीनी खा कर उसका आनंद भी लिया। चीनी बनाने की जानकारी पाकर बच्चे काफी उत्साहित और खुश नजर आए। बच्चों को स्टेशनरी किट और बैग...