किशनगंज, नवम्बर 4 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के सरकारी विद्यालयों से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। यह अभियान विभागीय आदेशानुसार लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अलग-अलग विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने पहले मतदान फिर जलपान और सारे काम छोड़ दो,वोट दो वोट दो जैसे स्लोगन लिखें तख्तियां लेकर मतदान के महत्त्व को दर्शाया। जागरुकता अभियान के दौरान शिक्षकों ने कहा कि आगामी 11 नवंबर को किशनगंज जिले में होने वाले मतदान में लोगों को अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की गई। उन्होंने मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक एक वोट ...