खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को नन्देश्वरी प्रसाद प्राथमिक विद्यालय उर्मिला नगर सैदपुर मानसी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य बच्चों के माध्यम से ग्राम वासियों एवं भावी मतदाताओं को वोट की महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्ण ढंग से से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। विद्यालय परिसर में नारे लेखन, भाषण प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान न करने के दुष्परिणाम और जिम्मेदार नागरिक के के रूप में वोट डालाने की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से चित्रित किया। इससे न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों में रूचि जागृत हु...