चमोली, जुलाई 26 -- बैग लेस डे पर गोपेश्वर में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में स्कूली बच्चों की प्रतिभा कौशल का प्रर्दशन किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित रचनात्मक माडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर बच्चे में स्वाभाविक रूप से प्रतिभा होती है। उसे आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय, परिवार और समाज के प्रोत्साहन की आवश्यकता जरूरी है। उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान के चलित और स्थिर मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई। साथ ही फूड स्टॉल पर बच्चों ने पाक कला प्रदर्शन कर अपने हाथ से बनाये व्यंजन स्टॉल भी लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद रावत, प्रधानाचार्य अरुणा रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल, प्...