आगरा, नवम्बर 13 -- विद्या वाहिनी द्वारा गुरुवार को विकास खंड क्षेत्र के गांव भिटौना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में साइंस विज्ञान मेला लगाया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पांचन तंत्र, नेत्र संरचना अपवर्तन पर मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया गया। साइंस विज्ञान मेला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक रामनिवास ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। गांव के लोगों ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों मॉडलों को देखने के बाद उनकी काफी प्रशंसा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने पाचन तंत्र, नेत्र संरचना, पवन चक्की, सौर ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण, वर्षा जल संचयन सहित 45 मॉडलों का प्रदर्शन किया। विद्या वाहिनी के सदस्य नी...