मुरादाबाद, फरवरी 6 -- नगर के बीआरसी केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादात में स्कूली बच्चों ने आकर्षक नृत्य,नाटिका पेश की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम विनय कुमार सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने दीप प्रजव्लन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के आदेश पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस बीच शिक्षा कैसे बेहतर बने इसको लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य नाटिका पेश की। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया, शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा दें, ताकि बच्चे समाज का भविष्य बन सके। इस मौके पास शिक्षक और आंग...