नैनीताल, मई 28 -- मुक्तेश्वर। दिल्ली से आए स्कूली बच्चों ने मुक्तेश्वर में बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता के महत्व, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान और 'लीव नो ट्रेस सिद्धांत को सरल और प्रभावशाली तरीके से समझाया। बच्चों ने बताया कि आज से स्वच्छ भारत, हरित भारत अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर साउनक बासु, कमलेश बिष्ट, मुक्तेश्वर होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन शाही आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...