पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। पंचायती राज विभाग की ओर से जिलेभर में संचारी रोग नियंत्रण के लिए जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम वासियों को संचारी अभियान के तहत रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों एवं ग्राम वासियों के साथ रैली निकाली गई। ग्रामीणों को स्वच्छता रखने पर प्रेरित किया गया। संचारी अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हेड टीचर, सहायक अध्यापक ने रैलियों में प्रतिभाग किया। विकसित भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...