कानपुर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के मौके पर रसूलाबाद कस्बे में शुक्रवार को केकेडीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर वंदेमातरम यात्रा निकाली गई। स्कूल से बंैड बाजे व डीजे के साथ कस्बे की मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा तहसील पहुंची। बच्चों की प्रस्तुति देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। कस्बे के केकेडीएम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज से बच्चों ने यात्रा निकाली। बच्चे बैंड बाजा बजाते हुए आगे आगे चल रहे थे। डीजे व बैंड बाजे के साथ निकाली गई वंदेमातरम यात्रा में बच्चों की प्रस्तुति देखने को घरों की छतों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। झींझक रोड तिराहे से चौराहे होते हुए यात्रा तहसील पहुंची,इसके बाद बिल्हौर रोड से होकर वापस कालेज पहुं...