लोहरदगा, जून 26 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखण्ड के कुम्हरिया स्थित स्काई अप पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत चेतना रैली निकाल कर लोगों को नशा से दुर रहने का आह्वान किया। स्कूल के प्राचार्य पारस नाथ मिश्र के अगुवाई में आयोजित इस चेतना रैली में अन्य शिक्षक और स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली में छात्रों ने नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ों, आओ मिलकर शपथ लेंगे, नशा से दुर रहेंगे आदि नारे भी लगाये। रैली स्कूल से होते हुए अकाशी पंचायत सचिवालय पहुंची। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से बहुत सारे घर परिवार परेशान हैं। नशा सेवन करने वालों के विरुद्ध यह अभियान चेतना के रुप में चलाया गया है। रैली के माध्यम से बच्चे समाज को यह चेतना दे रहे हैं कि नशा पान बंद करें। घर और समाज को ब...