मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुज़फ्फरनगर। स्थानीय शार्डन पब्लिक स्कूल से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल साइकिल चलाकर देशभक्ति का संदेश दिया। सैकड़ों स्कूली बच्चों, शिक्षकों और नागरिकों की सहभागिता वाली यह यात्रा शौर्य, श्रद्धा और संकल्प की अद्भुत मिसाल बनी। शिव चौक तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के रंग में रंगे छात्र-छात्राओं ने जब "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के गगनभेदी नारे लगाए, तो पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से गुंजायमान हो गया। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों के बलिदान, हमारी आज़ादी की अमर गाथा और भारत की संप्रभुता का प्रतीक है। हर भारतीय के हृदय में इसकी प्रतिष्ठा है, और हर घर पर इसका स्थान होना चाहिए। तिरंगा यात्रा का मुजफ्फरनगर व्यापार मंडल द्...