मुजफ्फर नगर, जून 9 -- सनशाइन एकेडमी में चल रहे समर कैंप 2025 का रविवार की देर सांय समापन हो गया। समर कैंप के समापन पर स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों एवं अभिभावकों की तालियां बटोरी। बच्चों ने सुंदर-सुंदर क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई। समापन समारोह में पहुंचे उप्र के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अभिभूत हो गए और बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार का स्कूल प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने बुकें देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर-सुंदर क्राफ्ट की प्रदर्शनी का आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत में बच्चों द्वारा चक धूम धूम गाने पर डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी...