मोतिहारी, अप्रैल 20 -- अरेराज, निसं। अप्रैल माह के सुरक्षित शनिवार को अरेराज के सभी वद्यिालयों में फोकल शक्षिकों द्वारा आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां बच्चों को दी गयी। यूएचएस रढिया के फोकल शक्षिक अनिसुल हक के द्वारा सुरक्षित शनिवार को लू से बचाव एवं खतरे के प्रति जागरूक किया गया। इतना ही नहीं बाल संसद के बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव की जानकारी बच्चों को दी गयी। राजकीय प्राथमिक वद्यिालय सलहा के मन्टिू कुमार मश्रि,प्रधानाध्यापक नितेश्वरमश्रि, मदन मोहन नाथ तिवारी,विकास कुमार,वीरेंद्र मश्रि,जनार्दन प्रसाद,त्रिलोकीनाथ तिवारी,वीणा देवी,अरशद अली,मुजीबुर्रहमान,अरविंद दुबे,रामजी प्रसाद व फिरोज आलम नेबताया कि छात्र छात्राओं के अप्रैल के सुरक्षित शनिवार को आपदा से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...