नैनीताल, अक्टूबर 4 -- नैनीताल, संवाददाता। हैप्पीनेस वुमेन्स कलेक्टिव के आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शनिवार को 'रंगवाली पिछौड़ा के संरक्षण और उसके कौशल को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से गोवर्धन हॉल मल्लीताल में कार्यशाला आयोजित की। जिसमें सात सरकारी स्कूलों के 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक ज्योति साह और सहायिका भगवती सुयाल ने पिछौड़ा हाथ की छपाई, प्राकृतिक रंगों का प्रयोग और पारंपरिक प्रतीकों की महत्ता के बारे में बताया गया। ईशा साह और अंजू जगाती ने रंगवाली पिछौड़ा का इतिहास, सांस्कृतिक महत्व बताया। प्रतिभागी विद्यालयों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। यहां रेशमा टंडन, सुनीता, प्रेमलता, संगीता, सिम्मी, सोनी, मंजू नेगी, मंजू, किरण, बीना, कविता, कविता, शिखा, वैशाली, संध्या, मधु, ममता, पूजा, ज्योति, पूजा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...