हरिद्वार, अगस्त 26 -- होली एंजेल स्कूल गैंडी खाता के बच्चों को ग्राम पंचायत सज्जनपुर पीली का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने पंचायत की कार्यप्रणाली, ग्राम प्रधान की भूमिका और गांव के विकास से जुड़े कामों की जानकारी ली। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने बच्चों को बताया कि ग्राम सभा को मिनी सरकार कहा जाता है। ग्रामीणों द्वारा चुना गया ग्राम प्रधान ही गांव का मुखिया होता है, जिसके पास वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां होती हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय को मिनी सचिवालय कहा जाता है, जहां परिवार नकल, राशन कार्ड बनवाने से लेकर ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण किया जाता है और विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...