हल्द्वानी, जून 1 -- रामनगर। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में स्कूली बच्चों की पांच दिवसीय कार्यशाला के आखिरी दिन बर्ड वॉचिंग, धनगढ़ी म्यूजियम का बच्चों ने भ्रमण किया। पक्षीविद् राजेश भट्ट के साथ जंगल वॉक करते हुए बच्चों ने पक्षियों की दुनिया के बारे में जाना। राजेश भट्ट ने बच्चों को बताया कि कार्बेट क्षेत्र में पक्षियों की करीब 600 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें 350 के आसपास स्थानीय हैं और 250 पक्षी प्रवासी हैं। प्रवासी पक्षियों में साइबेरियन पक्षी, एशियन पैराडाइज, स्केरलेट मिनिवेट्ट, स्विफ्ट शामिल हैं। उसके बाद बच्चे धनगढ़ी म्यूजियम गए। जहां बच्चों को कॉर्बेट पार्क के इतिहास की जानकारी देते हुए म्यूजियम का भ्रमण करवाया। इस मौके पर राशिद हुसैन,नवेंदु मठपाल, फॉरेस्टर नवीन पपनै, डॉ. कमलेश अटवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...