जामताड़ा, नवम्बर 8 -- स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश जामताड़ा, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना था। अभियान के तहत जामताड़ा महिला कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीओ सह डीटीओ अनंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल समेत अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में विभिन्न जागरूकता संदेश लिखे पोस्टर और बैनर लेकर चल रहे थे। तख्ती के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि...