बक्सर, अक्टूबर 10 -- बक्सर। डीएम के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को उत्क्रमित हाई स्कूल बसाव कला में स्वीप गतिविधि अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने स्वीप गतिविधियों को बड़े स्तर पर या फिर उत्सवी माहौल के रूप में मनाने की अपील की है। साथ ही स्वीप गतिविधियों में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...