गोड्डा, जून 26 -- महागामा प्रतिनिधि: झारखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुरुवार को विश्वास खानी पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय विश्वास खानी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक ने नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय से विश्वास खानी गांव गलियों में प्रभात फेरी निकाला गया। इस प्रभात फेरी में में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लेकर मादक पदार्थों के खिलाफ एकजुटता दिखाई और नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस नशा मुक्ति अभियान में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक गण ने बढ़ चलकर भाग लिया और सभी को संकल्प दिलाया गया कि हम नशा नहीं करेंगे साथ ही नशा से होने वाले अनेक तरह की बीमारियों के बारे में भी चर्चा किया गया।इस दौरान "मादक पदार्थों को ना कहें" का संदेश गूंजता रहा। प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार ने बताया ...