बेगुसराय, मार्च 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इनियार में प्रोजेक्ट छलांग अंतर्गत खेल मेला का आयोजन किया गया। खेल मेला में वर्ग षष्ठम, सप्तम और अष्टम के बच्चों ने भाग लिया।बच्चों के द्वारा रंगोली भी बनाई गई। बच्चों ने पिठ्ठो फुटबॉल, कलेक्ट योर ट्रेजर्स, डॉग एंड बॉल, मछली और जाल, चेयर मूविंग, कबड्डी, बैलून ब्लोइंग, डक रेस खेल प्रतियोगिता हुई। विद्यालय के अध्यक्ष जयकेश कुमार बिट्टू ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील की। प्रधानाध्यापिका उपासना कुमारी ने बताया कि बच्चे इस प्रकार के खेल में शामिल होकर काफी उत्साहित हैं। विजेता बच्चों को कलम और मेडल प्रदान किया गया। मौके पर विधान परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेश, माया कौशल्या फाउंडेशन के कार्यकारीणी सदस्य रामशंकर सिंह, सचिव...