वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंटैक वाराणसी चैप्टर की ओर से बुधवार को विरासत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह 25 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन दिवस पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बाबतपुर के लगभग 100 विद्यार्थियों ने गुरुधाम मंदिर और कर्दमेश्वर महादेव मंदिर एवं कुंड का भी दर्शन किया और इनके इतिहास को जाना। इंटैक वाराणसी अध्याय हर वर्ष 19 से 25 नवंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस वर्ष 19 और 20 नवंबर को विद्यार्थियों के लिए गुरुधाम मंदिर तथा कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण आयोजित किया गया है। इसके बाद 21 और 22 नवंबर को मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 23 नवंबर को अध्याय के सदस्य स्वर्वेद मंदिर और मार्कंडेय महादेव का अवलोकन एवं दर्शन करेंगे। 24 नवंबर को काशी के द्वादश आदित्य पर विशेष प्रस्तुति दी जा...