अमरोहा, मई 24 -- द आर्यंस स्कूल जोया के कक्षा 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को डिडौली कोतवाली का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को थाना परिसर, पुलिस कार्यप्रणाली, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संबंधी अन्य विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह पुलिस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। उन्होंने युवाओं को कानून का पालन करने व समाज में शांति बनाए रखने के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने भी अपने प्रश्न पूछे व पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह व अनिल कुमार सिंह, निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी, प्रधानाचार्य आदेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...