बागेश्वर, फरवरी 4 -- काफलीगैर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा भी दे रहा है। इसके तहत कक्षा नौ के विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का भ्रमण कराया गया। उन्हें आटोमोबाइल की जानकारी दी गई। फील्ड विजिट प्रशिक्षक सुमित के निर्देशन में प्रधानाचार्य राजीव निगम ने दल को हरी झंडी दिखाई। अनुदेशक प्रकाश चंद जोशी ने छात्र-छात्राओं को आटोमोबाइल के विभिन्न पार्ट्स क्रियाविधि के बारे में जानकारी दी। संस्थान के विभिन्न ट्रेडों की मशीनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा हमारे करिअर के साथ-साथ हमारे व्यावहारिक जीवन का सर्वांगीण विकास करती है। आज के दौर में बच्चों को तकनीकी ज्ञान होना अति आवश्यक है। यहां अनुदेशक संजय जनोटी, अंजली पालीवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...