लखीसराय, अगस्त 17 -- चानन, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। मिडिल स्कूल रेउटा में स्कूल प्रधान षषि षेखर प्रसाद मेहता, उच्चतर हाई स्कूल रेउटा में स्कूल प्रधान संदीप कुमार, आर.लाल. इंटर हाई स्कूल लाखोचक में एच.एम उमेष प्रसाद षर्मा के अगुवाई में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर आजादी के दिवाने का याद किया। 79 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर ओर उत्सवी माहौल देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...