दुमका, दिसम्बर 1 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। गृह मंत्रालय भारत सरकार की 9 बटालियन आपदा मोचन (NDRF) बिहटा पटना की टीम के सदस्यों द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों तथा जनप्रतिनिधियों को आपदा से राहत व बचाव की जानकारी दी गई। टीम लीटर एस.आई. बलराम सिंह के द्वारा हार्ट अटेक, कार्डियेक अरेस्ट, पानी में डूबने, भूकंप, आकाशीय बिजली, सांप काटने, अत्यधिक खून बहने जैसे प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव के तरीके से अवगत कराया गया। एनडीआरएफ टीम के सदस्यों के द्वारा एक-एक बिन्दु पर बारीकी से प्रेक्टिकल कर समझाया गया। उपस्थित लोगों से किसी तरह की प्राकृतिक आपदा के वक्त घबराने के बजाय हिम्मत से काम लेने तथा आपदा में फंसे लोगों की घरेलू संसाधन से कैसे मदद की जा सकती है इस विषय पर भी जानकारी दी गई। टीम लीडर बलराम सिंह ने बताया कि आपदा के वक्त ...