रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- किच्छा, संवाददाता। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में बच्चों को आग से बचाव के प्रति जागरूक व आत्मरक्षा के उद्देश्य से सेल्फ डिफेंस एवं फायर सेफ्टी कैंप का आयोजन किया गया। सोमवार को सेल्फ डिफेंस कोच हैप्पी सिंह ने बच्चों को आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाईं। फायर सेफ्टी टीम रुद्रपुर ने विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपाय बताए। टीम ने छात्रों को घर में बिजली, रसोईघर या एलपीजी सिलेंडर में आग लगने पर स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए आग पर नियंत्रण करने के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह भाकुनी ने कोच हैप्पी सिंह और फायर टीम धीरज राणा, नवल प्रभात, प्रियंका व नीमा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम...