दरभंगा, दिसम्बर 19 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय मनसारा में स्कूली छात्रों के साथ साइबर अपराध जागरूकता पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर है। इस सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, ओटीपी सुरक्षा और सोशल मीडिया सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस ने छात्रों को जरूरत पड़ने पर 1930 डायल करने, साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर जाने या 112 डायल करने की सलाह दी। उन्हें सुरक्षित रहने के लिए इन नंबरों को याद रखने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...