पटना, दिसम्बर 4 -- पुलिस ने हाथीदह थाना क्षेत्र के सभी स्कूलों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। टीम ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (वॉट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के सुरक्षित उपयोग पर प्रकाश डाला। बच्चों को आपातकालीन स्थिति में डायल 112 के माध्यम से त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने तथा पुलिस की सातों दिन 24 घंटे उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को यह भी सलाह दी गई कि वे साइबर अपराध होने पर फोन या डिवाइस से कुछ भी डिलीट किए बिना पुलिस से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...