पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज सातशिलिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, इंटरनेट, सोशल मीडिया अपराध,इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली हैकिंग,डेटा चोरी,वित्तीय धोखाधड़ी,बैंक खातों से पैसे चुराना,पहचान की चोरी,लोगों को धोखा देकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करना,ऑनलाइन उत्पीड़न सहित अन्य चीजों के बारे में बताया। बाद में सचिव ने बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम,स्थाई लोक अदालत,घरेलू हिंसा, मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य व नालसा हेल्पलाइन नम्बर के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...