बेगुसराय, अगस्त 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्कूली बच्चे विज्ञान संगोष्ठी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन ऑफलाइन मोड में राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिशद बिहार पटना व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पश्चिमी गांधी मैदान पटना की ओर से संयुक्त रूप से हो रहा है। इसमें मध्य विद्यालय (वर्ग छह व सात) एवं माध्यमिक विद्यालय (वर्ग आठ से दस) के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं। विज्ञान संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालयी छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रचनात्मक व विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति उत्पन्न करना है। साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना को विकसित करना है। माध्यमिक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आगाज: संभावनाएं व चुनौतियां हैं। वहीं मध्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संगोष्ठी का व...