उत्तरकाशी, मई 2 -- शुक्रवार को पीएमश्री आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी में लैब ऑन व्हील कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व मुख्य शिक्षाधिकारी शैलेंद्र अमोली ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके साथ ही मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों को विज्ञान की बारीकियां सीखने के लिए प्रेरित किया। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत बच्चे विज्ञान की बारीकियां लैब ऑन व्हील के माध्यम से अपने स्कूल या नजदीकी स्कूल में सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के मॉडल हैंडस आन, माइंड्स आन विधि से बच्चे विज्ञान की बारीकियों को सीख पाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली ने बताया कि विज्ञान दिन प्रतिदिन नए आयाम छू रहा है। दुनिया रोबोटिक य...