प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही निजी मैजिक सोमवार को बेकाबू होकर खेत में पलट गई। इससे मैजिक में सवार छह बच्चे जख्मी हो गए। आनन फानन सभी को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। ट्रामा सेंटर में तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से बच्चों के अभिभावक आक्रोशित रहे। लालगंज कस्बे के शीतलमऊ में स्थित निजी स्कूल के नाम लिखी एक निजी मैजिक से करीब 20 बच्चे आते-जाते हैं। सोमवार को छुट्टी के बाद मैजिक चालक बच्चों को बैठाकर छोड़ने जा रहा था। बच्चों से भरी स्कूली मैजिक लालूपुर के पास बेकाबू होकर पलट गई। इससे मैजिक में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और किसी तरह सभी बच्चों को बाहर निकाला। मैजिक पलटते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया...