अमरोहा, जुलाई 26 -- गजरौला मार्ग पर बीती 18 जुलाई को पिकअप की टक्कर से स्कूल वैन में सवार शिक्षिका निशा व एलकेजी की छात्रा अनाया की मौत के बाद पुलिस- प्रशासन स्कूलों से अनाधिकृत तरीके से बच्चे ला-ले जा रहे वाहनों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को अनाधिकृत तरीके से स्कूली बच्चों को लाद कर ला रहे दो ई-रिक्शा पुलिस ने सीज कर दिए हैं। ई-रिक्शा चालकों का शांति भंग में चालान किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद क्षेत्र के गांव शाहपुर के नजदीक एक स्कूल से छात्रों को दो ई-रिक्शा में लादकर लाया जा रहा था। कई बच्चे ई-रिक्शा के पीछे भी बैठे हुए थे। हादसे की आशंका के चलते दोनों ई-रिक्शा को पकड़कर कोतवाली लाया गया जबकि बच्चों को सुरक्षित तरीके से दूसरे वाहनों से उनके घरों तक पहुंचा दिया गया। मामले म...