मधेपुरा, मई 23 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता।स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा की अध्यक्षता में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। ट्रैफिक डीएसपी ने छात्रों से कहा कि ड्राइविंग को रोमांच नहीं, जिम्मेदारी समझें। सड़क पर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें। इससे खुद की और दूसरों की जान सुरक्षित रहेगी। उन्होंने बताया कि सड़क हादसा का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही होती है। अगर लोग ट्रैफिक नियमों, सिग्नल और चिन्हों का पालन करें तो हादसे रोके जा सकते हैं। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए छात्रों को सड़क हादसों से होने वाले नुकसान और उससे बचाव की जानकारी दी। ट्रैफिक सिग्नल, चिन्ह और नियमों के बारे ...