गंगापार, मई 15 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा बरौत टेला रोड स्थित विवेकानंद कन्वेंट स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक रमेश चंद ओझा की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अव्वल छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई करना है। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर आशीष ओझा ने कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाले विभिन्न छात्र व छात्राओं ने पढ़कर एक अच्छा मुकाम हासिल कर नाम रोशन किया है, उनके उज्ज्वल भविष्य का सदैव मैं कामना करता हूं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक रमेश ओझा ने सभी संघर्षशील शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक के अंजू श्रीवास्तव अमित ओझा, पं...