बोकारो, नवम्बर 4 -- चंद्रपुरा। एसआर इंटरनेशनल एकेडेमी के नर्रा, चंद्रपुरा व तेलो शाखा में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन कर कई अह्म जानकारी दी गई। इसमें पेस संस्थान के अनुभवी शिक्षकों ने बच्चों को आईआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, ओलंपियाड आदि प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी के लिए मार्गदर्शन किया। बच्चों को बताया गया कि सीमित संसाधनों से अपने भविष्य को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी किस तरह की जानी चाहिए ताकि करके सफलता हासिल हो। प्राचार्य प्रतिमा वर्मा ने कहा की इस तरह की कार्यशाला सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए बहुत हितकर और जरूरी है ताकि बच्चे अपने भविष्य में सही दिशा में बढ़ सके और जीवन में सफल हो सके। बच्चों के समग्र विकास के लिए एसआर इंटरनेशनल आगे ऐसे शिक्षाप्रद कार्यशाला आयोजित करता...