लातेहार, जून 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेपूरा के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं के बीच स्कूली बैग और किताब का वितरण बुधवार को किया गया। बैग और किताब शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रियंका कुजूर ने कहा कि छात्र और छात्राओं की बुनियादी शिक्षा को ठीक करने के उद्देश्य से बच्चों को बैग व किताबें दी गई है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बैग व किताबें पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...