गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह। पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा गिरिडीह में मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई। जिसमें अभिभावकों को स्कूल में सरकार की ओर से बच्चों को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ गणेश रजक, विशिष्ट अतिथि बीपीओ भोला कुमार राय, समाजसेवी अनिल गुप्ता, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा, यूनिसेफ समन्वयक संजय भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। अभिभावक-शिक्षक बैठक में सर्वप्रथम सभी अतिथियों को पौधा एवं बाल संसद द्वारा निर्मित पेपर का बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने अभिभावकों को विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रेल परीक्षा में उतरने, छात्र-छात्राओं की ग्...