गिरडीह, सितम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह पंचायत अन्तर्गत मंदनाडीह गांव स्थित तेजी से पानी का बहाव हो रही नदी में गुरुवार को स्कूली बच्चे को कांधे पर बैठाकर नदी पार कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य के सभी प्रकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इस संबंध में बताया कि मंदनाडीह गांव के स्कूली बच्चे पढ़ाई के लिए चहाल स्थित एक निजी स्कूल गए थे। एक बजे दिन में स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे। जहां नदी का जलस्तर बढ़ जाने एवं तेज बहाव के कारण बच्चे नदी में पार नहीं हो पा रहे थे। जानकारी मिलने पर ग्रामीण उक्त नदी के पास पहुंचे। जहां आशीष मुर्मू व भोला बासके ने स्कूली बच्चों को कांधे पर बिठाकर नदी पार करवाया। साथ अन्य ग्रामीणों को नदी पार करव...