रिषिकेष, दिसम्बर 4 -- स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज, ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय क्राफ्ट प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को हस्तशिल्प प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी। इस कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) तथा मेसर्स ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडी क्राफ्ट्स प्रोड्यूशर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक हस्तशिल्प के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कारीगरों के स्टॉलों का भ्रमण कर प्राकृतिक फाइबर हस्तशिल्प की बारीकियां सीखीं। कॉलेज के निदेशक रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सदियों पुरानी कारीगरी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसे समकालीन बाज़ार के अनुरूप ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूर्व सहायक न...