महाराजगंज, जनवरी 3 -- निचलौल। सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर शपथ लिया। प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ इसके लिए संकल्प लिया। शिक्षक अर्पण त्रिपाठी व बबिता तिवारी ने बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताया। शिक्षको ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, जिसे हमें मिलजुल कर रोकना होगा। ताकि पूर्ण रूप से इसका उन्मूलन हो सके। प्रधानाचार्य ए ब्रिटो ने भी बाल विवाह उन्मूलन के लिए जागरूक किया। कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार पांडेय ने शपथ दिलाते हुए हर क़ीमत पर रोकने की सलाह दी। संस्थापक प्रबंधक जीएन त्रिपाठी व सेक्रेटरी आनंद त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...